JAMUI : जमुई एसपी डॉ शौर्य सुमन के निर्देशानुसार अवैध बालू खनन के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत की गई छापेमारी में टाउन थाना की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। छापेमारी के दौरान लखनपुर बालू घाट से अवैध बालू लदा 3 ट्रैक्टर का ट्रेलर और एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया है।
वही चौरा बालू घाट से अवैध बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। यानी कुल तीन ट्रैक्टर का ट्रेलर और दो ट्रैक्टर को जब्त कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। हालांकि पुलिस को देख ट्रैक्टर चालक व मालिक मौके से फरार हो गया। सभी ट्रैक्टर और ट्रेलर को घाट से थाना लाया गया है।
थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि अवैध बालू तस्करी की सूचना जमुई एसपी को मिली थी। जिसके बाद एसपी के निर्देश पर टाउन थाना एसएचओ अरुण कुमार दलबल के साथ लखनपुर बालू घाट और चौरा बालू घाट की घेराबंदी की। पुलिस को देख सभी बालू तस्कर ट्रैक्टर लेकर इधर- उधर भागने लगे।
इस दौरान खदेड़ कर लखनपुर घाट से तीन ट्रैक्टर का ट्रेलर और एक ट्रैक्टर जबकि चौरा घाट से एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया। वहीं चालक और बालू तस्कर भागने में कामयाब रहा। फरार चालक और ट्रैक्टर मालिक की पहचान की जा रही है। एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस कारवाई से बालू तस्करों में हड़कंप है।
जमुई से सुमित की रिपोर्ट