औरंगाबाद। जिले के रफीगंज की एक महिला ने एक ऐसे विचित्र बच्चे को जन्म दिया है जिसका इन्टेस्टाइन सिस्टम पेट से पूरी तरह से बाहर है। इस अनोखे बच्चे के जन्म के बाद अब इलाके में इस बच्चे को देखने के लिए लोगों में उत्सुकता बढ़ गई है। फिलहाल बच्चे को औरंगाबाद सदर अस्पताल के एसएसनसीयू में वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।

इस अनोखे बच्चे के जन्म को लेकर अस्पताल के एसएनसीयू के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनूप कुमार सिन्हा ने बताया कि यह एक बीमारी है और सर्जरी के माध्यम से इसे दुरुस्त किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि बच्चे देखने में ठीक लग रहा है और दूसरे बच्चों की तरह ऑक्सीजन भी ले रहा है। फिलहाल बच्चे को बेहतर इलाज के लिए आईजीआईएमएस पटना रेफर करने की व्यवस्था की जा रही है।