बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

तेजस्वी यादव के विरोध को दरकिनार कर जीतन राम मांझी सुपौल में करेंगे जनसभा, आज राहुल गांधी के साथ करेंगे मंच साझा

तेजस्वी यादव के विरोध को दरकिनार कर जीतन राम मांझी सुपौल में करेंगे जनसभा, आज राहुल गांधी के साथ करेंगे मंच साझा

PATNA : भले ही सुपौल के चुनाव प्रचार से तेजस्वी यादव ने दूरी बनाई  हुई हो।लेकिन जीतन राम मांझी सुपौल में रंजीत रंजन के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।वे आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ सुपौल में मंच साझा करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।

दरअसल राजद नेताओं ने सुपौल के कांग्रेस प्रत्याशी रंजीत रंजन के चुनाव प्रचार से दूरी बना ली है।इसके बाद   कांग्रेस अपने उम्मीदवार की जीत के लिए   पूरी ताकत झोंक दी है।खुद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज  सुपौल आ रहे हैं।वे अपने प्रत्याशी रंजीत रंजन के पक्ष में जनसभा करेंगे।

यहां गौरतलब है कि सुपौल लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रंजीत रंजन के पक्ष में महागठबंधन में शामिल आरजेडी सहित अन्य दल के नेता अबतक चुनाव प्रचार से दूरी बनाए हुए थे। तेजस्वी यादव सुपौल के आसपास के जिलों में तो चुनाव प्रचार  के लिए गए हैं, लेकिन सुपौल से  पूरी तरह से अलग हैं। वहीं सुपौल के राजद के नेता और कार्यकर्ता भी कांग्रेस प्रत्याशी का विरोध कर रहे हैं और खुलकर एक निर्दलीय प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं।

हालांकि तेजस्वी यादव के विरोध को दरकिनार करते हुए  आज पूर्व CM जीतन राम मांझी रंजीत रंजन जे चुनाव प्रचार करेंगे। इसके पीछे की वजह यह है की कांग्रेस प्रत्याशी रंजीत रंजन पप्पू यादव की पत्नी हैं। पप्पू यादव इस बार मधेपुरा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि राजद ने शरद यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है ।

राजद पप्पू यादव पर दबाव बना रहा था कि मधेपुरा के चुनाव से वे अपने आपको अलग कर लें तभी राजद उनकी पत्नी रंजीत रंजन को सुपौल में मदद करेगी। लेकिन पप्पू यादव इसके लिए तैयार नहीं हुए ।लिहाजा आरजेडी और उनकी सहयोगी पार्टियों ने सुपौल में चुनाव प्रचार करने से सिर्फ मना ही नहीं किया है बल्कि वहां की पार्टी यूनिट कांग्रेस प्रत्याशी रंजीत रंजन के खिलाफ में काम भी कर रही है ।

अब अपने प्रत्याशी रंजीत रंजन को जिताने के लिए खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज सुपौल आएंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।

विवेकानंद की रिपोर्ट

Suggested News