बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भागलपुर के जर्दालू आम का एक्सपोर्ट कैटेगरी में हुआ रजिस्ट्रेशन, 27 किसानों को किया गया चयनित

भागलपुर के जर्दालू आम का एक्सपोर्ट कैटेगरी में हुआ रजिस्ट्रेशन, 27 किसानों को किया गया चयनित

BHAGALPUR : भागलपुर का जर्दालू आम बेहद खास है। आम का स्वाद बिहार के मुख्यमंत्री, राज्यपाल से लेकर प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति तक चख चुके है। इसको लोग बड़े ही चाव से खाते हैं। इसलिए इस आम ने लोगों के दिलों में भी जगह बना ली है। इसको लेकर आज जिलाधिकारी के द्वारा समीक्षा भवन में कृषि पदाधिकारी व आम के किसानों के साथ बैठक की गयी। जिसमें उन्होंने जर्दालू आम के बारे में जानकारी ली। 

साथ ही उन्होंने बताया कि जर्दालू आम कैसे फिर से बाहर निर्यात किया जाए। इस पर भी चर्चा की गई। उन्होंने कृषि पदाधिकारी को दिशा निर्देश दिया कि सभी बागान में जाकर निरीक्षण करें और आम में लगे बीमारियों के बारे में किसानों को बताएं । साथ ही उसका उपचार भी करवाएं ताकि आम की फसल और भी बेहतर हो सके। 

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जर्दालू आम को जीआई टैग मिल चुका है। साथ ही साथ एक्सपोर्ट कैटेगरी में जर्दालू आम का रजिस्ट्रेशन भी हो गया है। उसके तहत 27 किसानों को चयनित भी किया गया है। उम्मीद है की मई के अंत में अंगप्रदेश का भागलपुरी जर्दालू आम विभिन्न देशों में पहुंच जाएगा।

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट 

Suggested News