DESK: एशिया कप खेलने के लिए गए भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बेटे के पिता बन गए है। उनकी पत्नी संजना गणेशन ने सोमवार की सुबह एक लड़के को जन्म दिया। इसकी खबर खुद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीर शेयर करके दी।
दरअसल, बेटे के जन्म को लेकर बुमराह एशिया कप से वापस लौट गए हैं। जिसके कारण आज नेपाल के साथ होनेवाले मैच में वह शामिल नहीं होंगे।
रामायण के पात्र पर रखा है बेटे का नाम
सोशल मीडिया में आयी जानकारी में यह बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने बेटे का नाम 'अंगद' रखा है। मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टीम प्रबंधन से दो से तीन दिनों की छुट्टी मांगी थी, ताकि वह बच्चे के जन्म के समय अपनी पत्नी के साथ मौजूद रहें। इसके बाद जसप्रीत बुमराह टीम के साथ जुड़ जाएंगे और वह सुपर 4 में होने वाले मैचों में टीम इंडिया के साथ खेलने को तैयार रहेंगे।
बता दें कि बुमराह ने टीवी प्रजेंटर संजनी गणेशन से विवाह किया था। लंबे समय से बीमारी के कारण बुमराह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर चल रहे थे।