बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

क्रिकेट के सबसे ऊंचे पद पर पहुंचे जय शाह, निर्विरोध बने आईसीसी के नए चेयरमैन

क्रिकेट के सबसे ऊंचे पद पर पहुंचे जय शाह, निर्विरोध बने आईसीसी के नए चेयरमैन

DESK : भारती क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के नए चेयरमैन बन गए हैं। जय शाह ICC चेयरमैन पद के लिए आवेदन करने वाले अकेले आवेदक रहे। ऐसे में चुनाव नहीं हुआ और जय शाह को ही निर्विरोध चुना गया। जय शाह इस पद पर पहुंचनेवाले सबसे युवा चेहरा हैं। भारत की तरफ से इस पद पर जय शाह से पहले जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर ने यह जिम्मेदारी संभाली है।

जय शाह अब अब ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे। ICC के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म हो रहा है. वो लगातार दूसरी बार इस पद पर रहे हैं. मगर उन्होंने हाल ही में तीसरे कार्यकाल की दौड़ से खुद को अलग कर लिया है। ऐसे में खेल की वैश्विक संचालन संस्था ICC में जय शाह के भविष्य की दावेदारी काफी मजबूत मानी जा रही थी।

आईसीसी चेयरमैन दो-दो साल के तीन कार्यकाल के लिए पात्र होता है और न्यूजीलैंड के वकील ग्रेग बार्कले ने अब तक 4 साल पूरे कर लिए हैं. बार्कले को नवंबर 2020 में आईसीसी के स्वतंत्र अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था. उन्हें 2022 में फिर से इस पद पर चुना गया

आईसीसी ने हाल ही में कहा था, 'मौजूदा निदेशकों को अब 27 अगस्त 2024 तक अगले अध्यक्ष के लिए नामांकन प्रस्तुत करना होगा और यदि एक से अधिक उम्मीदवार हैं तो चुनाव होगा और नए चेयरमैन का कार्यकाल एक दिसंबर 2024 से शुरू होगा

Suggested News