बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कश्मीर को लेकर गृह मंत्री के इस फैसले का जेडीयू ने किया समर्थन, कहा-जम्मू-कश्मीर में स्थिति बेहतर बनाने के लिए यह था जरुरी

कश्मीर को लेकर गृह मंत्री के इस फैसले का जेडीयू ने किया समर्थन, कहा-जम्मू-कश्मीर में स्थिति बेहतर बनाने के लिए यह था जरुरी

PATNA  : कश्मीर में राष्ट्रपति शासन को छह माह के लिए बढ़ाए जाने और जम्मू-कश्मीरआरक्षण बिल का राज्यसभा में जेडीयू ने समर्थन किया है। 

राज्यसभा में  जदयू संसदीय दल के नेता आरसीपी सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए वहां राष्ट्रपति शासन का बढ़ाया जाना जरूरी है। 

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति शासन के दौरान काफी काम होता है, इसकी हमें जानकारी है। जम्मू कश्मीर में जिस प्रकार के हालात हैं, उसमें राष्ट्रपति शासन को बढ़ाया जाना जरूरी है। 

आरसीपी सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर में अभी ग्रामीण स्तर पर लोगों से कनेक्ट करने का काम चल रहा है। पदाधिकारियों को गांवों में भेजा जा रहा है। वहां हिंदुस्तान की सर्वधर्म संस्कृति दिखती है। जदयू जम्मू कश्मीर आरक्षण बिल का समर्थन करता है।


Suggested News