बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अनंत सिंह के पैतृक गांव नदावां के बाद अब उनके गढ़ पंडारक टाल में जेडीयू करेगी बैठक, तैय़ारी जोरो पर

अनंत सिंह के पैतृक गांव नदावां के बाद अब उनके गढ़ पंडारक टाल में जेडीयू करेगी बैठक, तैय़ारी जोरो पर

PATNA : मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह के पैतृक गांव नदावां में रैली करने के बाद अब जेडीयू उनके गढ़ पंडारक टाल में 7 फरवरी को बैठक करेगी। जदयू की इस प्रस्तावित बैठक को लेकर नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा तैयारी की शुरुआत हो चुकी है। 

कार्यकर्ताओं की माने तो पंडारक के सिल्दही गांव की सभा में 25000 से अधिक लोगों के जुटान का लक्ष्य रखा गया है। सभा से पहले बहुत बड़ा रोड शो भी आयोजित किया जाना है। मुंगेर  लोकसभा क्षेत्र के  अथमलगोला प्रखंड से ही रोड शो शुरू होगा। सबनीमा से लेकर पंडारक टाल के सिलदही गांव तक हजारों गाड़ियां रोड शो में शामिल होंगी। इस कार्यक्रम के दौरान बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री ललन सिंह अभिनंदन भी किया जायेगा। 

बताते चले कि पंडारक टाल को अनंत सिंह का अभेद्य गढ़ माना जाता है। पंडारक टाल, बेलछी, घोसवरी प्रखंडों के बदौलत ही अनंत सिंह राजनीति में अपनी मजबूत वजूद बनाए हुए है। वहीं जब से उनके द्वारा मुंगेर से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया गया है जेडीयू और उनके बीच ठन गई है। दोनों ओर से शक्ति प्रदर्शन का दौर जारी है। 

बाढ़ से रवि शंकर शर्मा की रिपोर्ट

Suggested News