बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जेडी वीमेंस कॉलेज के प्रॉक्टर का यूटर्न, नोटिस से बुर्का शब्द को हटाया

जेडी वीमेंस कॉलेज के प्रॉक्टर का यूटर्न, नोटिस से बुर्का शब्द को हटाया

पटना : जेडी वीमेंस कॉलेज प्रॉक्टर ने बुर्का के बैन पर यू टर्न ले लिया है. जेडी वीमेंस कॉलेज प्रॉक्टर ने बुर्के पर बैन वाले नोटिस से बुर्का शब्द हटा दिया है.

जबकि  इससे पहले नोटिस में बकायदा बुर्का शब्द का इस्तेमाल किया गया था और नीचे दिए गए नोटिस को कॉलेज में चिपकाया गया था.लेकिन विवाद को बढ़ता देख जेडी वीमेंस कॉलेज प्रॉक्टर ने नोटिस से बुर्का शब्द हटा दिया है.

इससे पहले नोटिस चिपका कर यह कहा गया था कि  अगर इन नियमों का छात्राएं पालन नहीं करेंगी तो उन्हें 250 रुपए फाइन देना होगा. इसपर बहुत सारी छात्राओं को आपत्ति है. उनका कहना है कि बुर्के से कॉलेज को क्या दिक्कत है. ये नियम थोपने वाली बात है. 

इस मामले में प्राचार्या डॉ. श्यामा राय ने कहा कि ये घोषणा हमने पहले ही की थी. नए सेशन के ओरिएंटेशन के समय में छात्राओं को बताया गया था. हमने ये नियम छात्राओं में एकरूपता लाने के लिए किया है. शनिवार के दिन वो अन्य ड्रेस पहन सकती हैं, शुक्रवार तक उन्हें ड्रेस कोड में आना है.

Suggested News