बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जदयू ने कर दी बड़ी मांग, बंग्लादेश बॉडर पर तैनात BSF अधिकारियों की संपत्ति की हो जांच

जदयू ने कर दी बड़ी मांग, बंग्लादेश बॉडर पर तैनात BSF अधिकारियों की  संपत्ति की हो जांच

पटना : जेडीयू प्रवक्ता डाक्टर अजय आलोक ने  ट्वीट कर केन्द्र सरकार से बड़ी मांग कर दी है. जेडीयू प्रवक्ता ने पीएम मोदी,अमित शाह और ममता बनर्जी को टैग कर कहा है कि ममता बनर्जी को कोसने से काम नहीं चलेगा अपने तंत्र को कसने की जरुरत हैं ख़ासकर तब जब अमित शाह जी हमारे गृह मंत्री हैं. illegal immigration पर रोक अति आवश्यक हैं.अब नहीं होगा तो कब होगा ? 

अजय अलोक ने भ्रष्टाचार को लेकर आईटी के बारह अधिकारियों की सेवा समाप्त करने के फैसले का हवाला देते हुए ट्वीट किया है. अजय आलोक ने अपने पहले ट्वीट में कहा है कि 'आयकर अधिकारियों की सेवा समाप्त कर भ्रष्टाचार के विरुद्ध संकल्पित होने का संदेश दिया हैं @narendramodi जी ने लेकिन अब ज़रूरत हैं BSF के अधिकारी जो बांग्लादेश और बर्मा में पिछले 10-15 वर्षों में तैनात थे उनकी सम्पत्ति की जाँच हो । ऐसे ही बांगलादेशी और रोहिंग्या नहीं आ गए यहाँ !!'

वही अजय अलोक के दूसरे ट्वीट में लिखा है. 'सिर्फ़ @MamataOfficial को कोसने से काम नहीं चलेगा अपने तन्त्र को कसने की ज़रूरत हैं ख़ासकर तब जब @AmitShah जी हमारे गृह मंत्री हैं । illegal immigration पे रोक अति आवश्यक हैं । अब नहीं होगा तो कब होगा ?'

 कुल मिलाकर जदयू नेगृह मंत्री को अवैध घुसपैठ पर जल्द से जल्द एक्शन लेने को कहा है वही अवैध घुसपैठ के जिम्मेदार बंगलादेश बोर्डर पर सालों से जमे भ्रष्ट BSF के अधिकारीयों की संपत्ति की जाँच की मांग की है . 

Suggested News