बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जदयू ने पूछा सवाल-आधा युद्ध समाप्त हो गया 'अर्जुन' और 'कृष्ण' एक रथ पर सवार दिखे क्या...

जदयू ने पूछा सवाल-आधा युद्ध समाप्त हो गया 'अर्जुन' और 'कृष्ण' एक रथ पर सवार दिखे क्या...

पटनाःराजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के दोनो बेटों के लोकसभा चुनाव में अलग-अलग रास्ते अख्तियार करने पर जदयू ने तंज कसा है।जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने पूछा है कि आधा युद्ध समाप्त हो गया लेकिन कृष्ण और अर्जुन एक साथ नहीं दिखे।

नीरज कुमार ने ट्वीट कर पूछा है कि कहा जाता है कि महाभारत के युद्ध मे सारथी बने भगवान  कृष्ण ने कभी अर्जुन को अकेला नही छोड़े थे, परन्तु इस रण में तो 'अर्जुन' और 'कृष्ण' कभी एक रथ पर सवार ही नजर नही आए..जबकि आधा युद्ध समाप्त ही गया..आगे भी उम्मीद नही है..!

आपको बता दें कि तेजप्रताप यादव अपने आप को कृष्ण बताते हैं जबकि अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को अर्जुन ।तेजप्रताप यह कहने से नहीं चुकते कि हम अपने अर्जुन का सारथी बनकर युद्द के रण में उतरेंगे और जीत दिलवायेंगे।लेकिन इस बार चुनाव प्रचार के दरम्यान सिर्फ एक जगह छोड़ तेजस्वी-तेजप्रताप साथ-साथ नहीं दिखे

सिर्फ बहन मीसा के लिए एक मंच पर आए दोनों भाई

पाटलिपुत्र की उम्मीदवार मीसा भारती के नामांकन सभा में हीं सिर्फ दोनों भाई एक साथ दिखे थे।दोनों ने एक साथ रोड़ शो भी किया था।

Suggested News