बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जदयू-बीजेपी नेताओं के बीच तकरार चरम पर, दोनों दल के नेताओं के बीच बातचीत बंद

जदयू-बीजेपी नेताओं के बीच तकरार चरम पर, दोनों दल के नेताओं के बीच बातचीत बंद

पटना। अभी अभी बड़ी खबर आ रही है। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने संवाददात सम्मेलन के दौरान जबर्दस्त खुलासा करते हुए कहा है कि जदयू और बीजेपी नेताओं के बीच बातचीत बिल्कुल बंद है। जो भी हो रहा है, वह मीडिया के माध्यम से ही किया जा रहा है। 

केसी त्यागी के जदयू के महामंथन के बाद संवाददाताओं  को संबोधित कर रहे थे। इससे एक बात स्पष्ट हो गई है कि दोनों दल के नेताओं के बीच तकरार चरम पर है और बातचीत बिल्कुल बंद है। इससे पहले नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा है कि हमारे संस्कार को हमारी कमजोरी न समझें। पीठ में छूरा भोंकनेवाले को हमलोग किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। सहयोगी के प्रति हमलोगों का रवैय्या हमेशा इमानदार रहा है। सिद्धांतों से समझौता हम लोग करनेवाले लोगों में नहीं हैं। 

इसी तरह नीतीश ने भी बीजेपी के खिलाफ जोरदार बयान देते हुए कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद हमने कह दिया था कि सीएम बनने की चाहत मुझमें नहीं है, बीजेपी अपनी सीएम बनाए। हम सहयोग करेंगे।

Suggested News