बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जिन्ना को लेकर जदयू-बीजेपी में तकरार: जदयू एमएलसी ने जिन्ना को स्वतंत्रता सेनानी बताया तो सम्राट चौधरी ने किया पलटवार, कह दी बड़ी बात

जिन्ना को लेकर जदयू-बीजेपी में तकरार: जदयू एमएलसी ने जिन्ना को स्वतंत्रता सेनानी बताया तो सम्राट चौधरी ने किया पलटवार, कह दी बड़ी बात

पटना. यूपी के बाद अब बिहार में भी मोहम्मद अली जिन्ना का जिन्न निकल आया है. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बाद बिहार की सत्ताधारी पार्टी जदयू के एमएलसी खालिद अनवर ने जिन्ना को लेकर बयान दिया है. खालिद अनवर ने कहा, 'जिन्ना बहुत बड़े स्वतंत्रता सेनानी थे. देश के विभाजन के लिए पंडित जवाहरलाल नेहरु जिम्मेदार थे. पंडित नेहरू ने खुद प्रधानमंत्री बनने के लिए देश का बंटवारा किया था.'

वहीं जदयू एमएलसी अनवर द्वारा जिन्ना को स्वतंत्रता सेनानी बताए जाने के बाद बीजेपी ने भी सहयोगी पार्टी के नेता पर पलटवार किया है. बीजेपी नेता और नीतीश सरकार में मंत्री सम्राट चौधरी ने खालिद अनवर पर हमला बोलते हुए, कहा- 'भारत में गांधी की पूजा करने वाले लोग रहते हैं ना कि जिन्ना की पूजा करने वाले लोग.' मंत्री ने कहा- 'जो लोग जिन्ना के समर्थक थे, वह बंटवारे के वक्त पाकिस्तान चले गए. अगर कुछ लोग भारत में बच गए हैं और उन्हें जिन्ना से मोहब्बत है तो उनकी जगह पाकिस्तान में है.

मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि जो लोग भारत में रहकर जिन्ना की पूजा करते हैं, उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए. पाकिस्तान में रहकर भी वह जिन्ना की पूजा कर सकते हैं, क्योंकि भारत में गांधीवादी लोग रहते हैं. यहां भारत माता की पूजा होती है.


Suggested News