बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

दामन पर दागः JDU कैंडिडेट का 'बम विस्फोट' कनेक्शन, केस 'कुंडली' में आर्म्स एक्ट व जानलेवा हमला का मुकदमा भी शामिल

दामन पर दागः JDU कैंडिडेट का 'बम विस्फोट' कनेक्शन, केस 'कुंडली' में आर्म्स एक्ट व जानलेवा हमला का मुकदमा भी शामिल

PATNA: बिहार में विधानसभा की 2 सीटों पर उप चुनाव हो रहे हैं। दोनों सीटें जेडीयू कोटे की है। लिहाजा सीटिंग सीट को बचाये रखना जेडीयू के लिए बड़ी चुनौती है। मुख्य विपक्षी राजद ने इस बार दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. कांग्रेस की खाते की सीट कुशेश्वरस्थान पर भी राजद ने अपने कैंडिडेट उतार दिये हैं। आज मंगलवार को जेडीयू के दोनों कैंडिडेट ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। कुशेश्वरस्थान से अमन भूषण हजारी व तारापुर से राजीव कुमार सिंह ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है। हालांकि जेडीयू ने तारापुर विस सीट से जिसे उम्मीदवार बनाया है उस पर बम विस्फोट कराने,जानलेवा हमला कराने जैसे तीन संगीन केस हैं। 

जेडीयू कैंडिडेट की केस कुंडली 

जेडीयू कैंडिडेट राजीव कुमार सिंह पर तारापुर थाना में वर्ष 2014 में केस दर्ज हुआ था. आरोपी पर विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा हुआ था . प्रत्याशी पर घर के सामने गोदाम में अचानक बम विस्फोट से संबंधित आरोप है. यह केस मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मुंगेर की अदालत में लंबित है. वहीं दूसरा केस भी तारापुर थाना में दर्ज है. यह केस 1994 में आर्म एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ था. अवैध हथियार रखने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया था. यह मामला भी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मुंगेर कि यहां लंबित है. तीसरा केस तारापुर थाना में ही दर्ज है. इसमें जानलेवा हमला ( धारा 307), आर्म एक्ट जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज हुआ था. इसमें नाजायज मजमा बनाकर जानलेवा हमला करने का आरोप है.यह केस भी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मुंगेर की अदालत में चल रहा है। जेडीयू प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह ने नामांकन के समय जो शपथ-पत्र दिया है उसी में इन केसों की उल्लेख है। 

अमन हजारी पर कोई मुकदमा नहीं 

हालांकि जेडीयू के कुशेश्वरस्थान से कैंडिडेट अमन भूषण हजारी पर कोई मुकदमा नहीं है। नामांकन के समय उन्होंने जो शपथ पत्र दिया है उसमें लंबित आपराधिक मामलों की संख्या शून्य बताई गई है।


Suggested News