बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

CM नीतीश के गढ़ में जदयू का जलवा बरकरार, मौजूदा एमएलसी के आगे चारों खाने चित हुई राजद

CM नीतीश के गढ़ में जदयू का जलवा बरकरार, मौजूदा एमएलसी के आगे चारों खाने चित हुई राजद

नालंदा विधान परिषद चुनाव में अपनी जीत की उम्मीद लगाए बैठे राजद को एक बार फिर निराशा का सामना करना पड़ा है। यहां से मौजूदा एमएलसी रवीना यादव लगातार दूसरी बार अपनी जीत पक्की करने में कामयाब हुई है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गढ़ कहे जाने वाले नालंदा में जदयू का जलवा बरकरार रहा है यहां हुए एक तरफा मतदान में जदयू प्रत्याशी रीना यादव ने अपनी जीत पक्की कर ली है वही राजद को इस बार भी निराशा का सामना करना पड़ा है। यहां राजद प्रत्याशी रमणि उर्फ वीरन यादव 563 वोटों में सिमट गए।  जो परिणाम सामने आए हैं उसमें राजद की तुलना में चिराग पासवान की लोजपा रामविलास का प्रदर्शन ज्यादा बेहतर रहा है। चिराग के पार्टी चुनाव में दूसरे स्थान पर रही है। लोजपा प्रत्याशी को 718 मत मिले 

इतने पड़े वोट

नालंदा में कुल 3776 वोट थे, जिसमें चुनाव में कुल मत 3774 डाले गए, इनमें 3711 मत वैध पाए गए। जिसमें प्रथम वरियता के वोटों की गिनती के बाद लीड कर रही थी। वहीं दूसरी वरियता के वोटों की काउंटिंग के बाद उन्हें प्राप्त वोटों की गिनती 2500 के पार चली  गई।  अंतिम परिणाम जारी होने के बाद रीना यादव 1505 वोटों से विजयी घोषित कर दिया गया है। 


Suggested News