बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कुढ़नी में JDU को मिली बढ़त, पांच राउंड की गिनती के बाद भाजपा 682 वोटों से पीछे

कुढ़नी में JDU को मिली बढ़त, पांच राउंड की गिनती के बाद भाजपा 682 वोटों से पीछे

पटना. कुढ़नी विधनासभा उपचुनाव की मतगणना के पांच राउंड के बाद जदयू ने बढ़त बना ली है. बीजेपी के केदार गुप्ता को 18211, जदयू के मनोज कुशवाहा को 18893,  इस तरह भाजपा के केदार गुप्ता जहाँ चार राउंड के बाद 941 वोटों से आगे चल रहे थे, वहीं पांचवें राउंड में जदयू ने 682 वोटों की बढत ले ली.

इसके पूर्व बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के पहले राउंड के परिणाम सामने आए तो भाजपा ने बढ़त बना ली. जहां पहले राउंड की गिनती के बाद बीजेपी खेमे को खुशियां बढ़ती हुई नजर आ रही है। वहीं महागठबंधन को पहले राउंड में ही बड़ा झटका लगा है। यहां बीजेपी के उम्मीदवार केदार गुप्ता ने जदयू के कैंडिडेट पर दो हजार से अधिक वोटों की बढ़त हासिल कर ली है। जहां पहले राउंड की गिनती के बाद बीजेपी को 4193 वोट मिले हैं वहीं जदयू को सिर्फ 2195 वोट हासिल हुए हैं। वीआईपी को 372 और AIMIM को  100 वोट मिले हैं। बता दें पहले राउंड में 7661 वोटों की गिनती हुई है। अभी 22 राउंड के वोटों की गिनती होनी है।

लेकिन जैसे जैसे मतगणना आगे बढ़ी है भाजपा की बढत कम हो रही है. तीसरे राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी के केदार गुप्ता को 11845, जदयू के मनोज कुशवाहा को 10628, और AIMIM के मुर्तजा अंसारी को 540 वोट मिले हैं. तीन राउंड के बाद बीजेपी ने 1217 वोटों की बढत ली. जो चौथे राउंड में घटकर 941 रह गया. वहीं पांचवें राउंड में यह बढत बरकार नहीं रही. जदयू ने  682 वोटों की बढत ले ली. 


Suggested News