जदयू ने भाजपा और आरएसएस पर लगाया गंभीर आरोप, राममंदिर का झालर लगाने का विरोध करने पर जेडीयू कार्यकर्त्ता के साथ किया मारपीट

जदयू ने भाजपा और आरएसएस पर लगाया गंभीर आरोप, राममंदिर का झाल

भागलपुर - बिहार में चुनाव  ज्यों ज्यों चुनाव की तारिख नजदीक आते जा रही  हैं त्यों त्यों आरोप प्रत्यारोप का दौर  बढ़ता जा रहा है. इसी बीच जदयू के द्वारा कर्पूरी चर्चा को लेकर के भागलपुर के  सर्किट हाउस में  प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया था.जिसमें जदयू जिला  अध्यक्ष  बिपिन बिहारी सिंह और जदयू के जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी  शिशुपाल कुमार  भारती ने भाजपा और आरएसएस पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपाई भगवान राम के नाम पर गुंडागर्दी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि  जदयू के जिला सचिव नीरज कुमार साह के दुकान पर भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर के झालर को लगाया जा रहा था. जब नीरज कुमार साह के द्वारा दो अनजान व्यक्ति से पूछा गया  की  यह क्या तुम सब कर रहे हो तो उन दोनों व्यक्ति द्वारा बताया गया कि हम लोग झालर लड़ी  यहां पर लगाएंगे. 

 शिशुपाल कुमार  भारती ने कहा कि मेरे द्वारा जब  पूछा गया की बिना हमसे पूछे  तुम कैसे यहां मेरे दुकान पर  झालर लगाने लगा.  तो दोनों मजदूर वहां से जाकर कुछ लोगों को बुला ले आया. जिसमें अनिल प्रसाद साह, उसका छोटा भाई छोटू साह और हरी ॐ  लक्ष्मी नारायण के मालिक  लक्ष्मी नारायण वर्मा सब लोग तैस में आकर उल्टा पुल्टा बोलने लगे और गाली गलौज मारपीट करते हुए  पॉकेट  5000 हजार रुपये को निकाल कर लेने का आरोप लगाया गया.

पीड़ित के द्वारा घटना की   शिकायत सम्बंधित  कोतवाली थाना में लिखित आवेदन देकर शिकायत किया गया.  जिसमें संबंधित थाना के  अधिकारी सुबोध कुमार और अपना पुलिस बल को लेकर के घटना स्थल पर आए थे.लेकिन प्रशासन के सामने भी उनलोगो के द्वारा अनाप सनाफ बोलने की बात कहीं.

Nsmch

 बता दें की  हरिओम लक्ष्मी नारायण के परिवार भागलपुर जिला के पूर्व  लोजपा प्रत्याशी राजेश वर्मा के परिवार हैं. कुछ समय पूर्व ही  इनकम टैक्स के द्वारा कई दिन छापे मारी की गई थी. 

भागलपुर से बालमुकुंद की रिपोर्ट