बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आए जदयू विधायक, कार के एयरबैग ने बचाया, वर्ना हो सकता था बड़ा हादसा

तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आए जदयू विधायक, कार के एयरबैग ने बचाया, वर्ना हो सकता था बड़ा हादसा

BANKA : नीतीश के खास बेलहर विधानसभा के जदयू विधायक मनोज यादव बाल बाल बच गए  मनोज यादव अपनी गाड़ी एंडेवर से बांका से पटना आ रहे थे। देर रात उनकी गाड़ी का मोकामा के पास हाइवा से आमने सामने टक्कर हो गया। इस दुर्घटना में गाड़ी  बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। आगे के सीट पर बैठे बेलहर विधायक मनोज यादव को कमर और पैर में जबरदस्त चोट लगी। उन्हें पटनाबके मेडिवर्सल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हालांकि वे पूरी तरह सुरक्षित हैं

घटना के संबंध मे जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया की जदयू विधायक इंडीवर कार से मोकामा की तरफ से पटना की ओर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी गाड़ी एनटीपीसी थाना क्षेत्र के गौरक्षिणी के समीप एनटीपीसी जाने वाली पिछला गेट मोड़ के पास से  गुजर रही थी। रास्ते में गौरक्षिणी के पास से एनटीपीसी जाने वाली सड़क से डस्ट लेकर आ रहे एक हाइवा ने उनकी कार में ठोकर मार दी। दोनों गाड़ियों के बीच जोरदार टक्कर हुई। गनीमत रही कि कार का एयर बैग खुल गया, जिससे हादसा गंभीर नहीं हुआ और विधायक मामूली रूप से ही घायल हुए। 

घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दर्द से कराह रहे विधायक समेत दोनों को अनुमंडल अस्पताल मे पहुंचाया, जहां से दोनों को पटना रेफर कर दिया गया। इधर, पुलिस देर रात तक सड़क से इंडीवर कार को साइड करवाने में जुटी रही। बताया जा रहा है कि अगर एंडेवर की जगह कोई दूसरी गाड़ी होती तो खतरा बड़ा हो सकता था गाड़ी का स्पीड अधिक होना भी दुर्घटना का कारण बना

Suggested News