KHAGARIA : परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के माधवपुर पंचायत में विधायक डॉ संजीव कुमार ने कई योजनाओं का शिलान्यास एवं पसराहा पंचायत में क्रिकेट मैच का उद्घाटन किया। माधवपुर पंचायत में ग्राम माधवपुर जीएन बांध ढाला होते हुए विष्णुपुर ग्राम तक पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास, दूरन सिंह उत्क्रमित माध्यमिक विधालय माधवपुर मे इंटर कॉलेज भवन का शिलान्यास एवम माधवपुर पंचायत के माधवपुर हरिजन टोला में सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डॉ संजीव कुमार ने कहा की परवत्ता विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में विकास योजनाओं को धरातल पर उतारना ही हमारा मुख्य लक्ष्य है। पूरे परबत्ता विधानसभा में विकास योजनाओं को तेजी से किया जा रहा है। हमारी सरकार हर क्षेत्र में काम कर रही है चाहे वह छात्र हो, मजदूर हो, युवा हो, किसान हो या महिला सभी के प्रति ध्यान रखते हुए काफी संवेदनशीलता के साथ काम किया जा रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है।
विधायक ने कहा कि माधवपुर सहित कबेला पंचायत को हर साल बाढ़ की विभीषिका से बचाने के लिए विभागीय मंत्री एवं विधानसभा में प्रस्ताव दिए हैं, जिसे आने वाले समय मे देखा जा सकता है। मौके पर विधायक डॉ संजीव कुमार ने अपने संबोधन में कहा है कि उनके द्वारा सबको साथ लेकर चलने का काम किया जा रहा है और पूर्व विधायक सह बिहार सरकार के मंत्री आर एन सिंह के मार्गदर्शन में परबत्ता विधान सभा क्षेत्र के चप्पे-चप्पे में सड़क निर्माण का कार्य कराया जा रहा है।
साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले समय में परबत्ता विधान सभा मॉडल विधान सभा क्षेत्र के रूप में देखा जाएगा। साथ ही उन्होंने विकास के लिए सीएम नीतीश कुमार की भी जमकर प्रशंसा किया। इस अवसर पर पंचायत मुखिया आशुतोष कुमार सिंह, जदयू मिडिया प्रभारी साकेत पंसस प्रतिनिधि लाल रत्न कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुबोध साह, परबत्ता मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष बाल कृष्ण शर्मा, जदयू नेता ध्रुव शर्मा, सौढ उत्तरी मुखिया उमेश सिंह मुखिया राजीव कुमार, मुखिया राहुल कुमार, भाजपा नेता मिथिलेश चौधरी, शंकर सिंह , मधुकर कुमार, सहित माधव पुर के हजारों ग्रामीण उपस्थित रहें।