JDU विधायक महेश्वर हजारी बनेंगे विधानसभा उपाध्यक्ष! CM नीतीश की मौजूदगी में दाखिल किया नामांकन

PATNA: बिहार विधानसभा को नया उपाध्यक्ष मिलेगा। उपाध्यक्ष पद को लेकर आज सत्ता पक्ष की तरफ से जेडीयू विधायक महेश्वर हजारी ने नामांकन दाखिल किया है। बिहार विधानसभा के सचिव राजकुमार सिंह के कक्ष में नामांकन पत्र दाखिल किया गया। इस मौके पर खुद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत एनडीए के कई बड़े नेता मौजूद रहे।
बता दें,विधानसभा के अध्यक्ष पद पर बीजेपी के विधायक विजय सिन्हा काबिज हैं. बीजेपी ने उपाध्यक्ष की कुर्सी सहयोगी जेडीयू के छोड़ दी है। अगर विपक्ष की तरफ से उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाकिल किया जाता है तो सदन में वोटिंग की नौबत आयेगी। अगर विपक्ष की तरफ से किसी उम्मीदवार द्वारा नामांकन दाखिल नहीं किया जाता है तो वैसी स्थिति में महेश्वर हजारी निर्विरोध घोषित हो जायेंगे। 24 मार्च यानी विस सत्र के अँतिम दिन उपाध्यक्ष के नाम की घोषणा होगी.