बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

विधानसभा में जदयू विधायक संजीव कुमार ने की मांग, खगड़िया में खुले मेडिकल कॉलेज

विधानसभा में जदयू विधायक संजीव कुमार ने की मांग, खगड़िया में खुले मेडिकल कॉलेज

PATNA : जदयू विधायक डॉ संजीव कुमार ने आज विधानसभा में कहा की स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया गया है. पहले राज्य में जहाँ 8 मेडिकल कॉलेज थे. अब इनकी संख्या बढ़कर 25 हो गयी है. जल्द ही 3 नए मेडिकल कॉलेज बनने वाले हैं. उन्होंने कहा की आज बिहार के सरकारी अस्पतालों के ओपीडी में रोज 10 हज़ार के करीब मरीज आते हैं. अस्पतालों में डॉक्टर और नर्सों की कमी है. लेकिन जल्द ही इस कमी को दूर कर लिया जायेगा. 

इसके साथ ही उन्होंने खगड़िया में मेडिकल कॉलेज खोले जाने की मांग की है. उन्होंने कहा की अगर जिलों में मौजूद वेंटिलेटर पहले से कार्य करता तो और कोरोना काल में लोगों की जान बचाई जा सकती थी. उन्होंने स्वीकार किया की मैंने खुद अपने रिलेटिव के लिए रेमडीसीवीर दवा ब्लैक मार्केट से 25 हज़ार में खरीदा है. 

लेकिन बाद में राज्य सरकार की ओर से कार्रवाई की गयी और दवा की कालाबाजारी रोकी गयी. कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए उन्होंने हर जिले में ICU को विधिवत चालू किये जाने की मांग की है.

पटना से विवेकानंद की रिपोर्ट  


Suggested News