बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जेडीयू MLC ने शुरू की विधानसभा चुनाव की तैयारी,कहा-मुखिया का आदेश हुआ तो जरूर लडूंगा चुनाव...

जेडीयू MLC ने शुरू की विधानसभा चुनाव की तैयारी,कहा-मुखिया का आदेश हुआ तो जरूर लडूंगा चुनाव...

PATNA: कभी लालू प्रसाद के खास रहे और हाल ही में राजद छोड़कर जेडीयू में शामिल हुए विधान पार्षद रणविजय सिंह विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं।जून महीने में ही राजद छोड़कर जेडीय का दामन थामने वाले एमएलसी रणविजय सिंह ने भोजपुर के बड़हरा विधानसभा क्षेत्र से चुनावी तैयारी शुरू कर दी है।वे गांव-गांव घुमकर लोगों से आर्शीवाद ले रहे हैं।जेडीयू एमएलसी का कहना है कि अगर हमारे मुखिया नीतीश कुमार ने टिकट दिया तो जरूर यहां के लोगों की सेवा करेंगे।


मौका मिला तो बड़हरा का विकास करके दिखायेंगे

जेडीयू के एमएलसी ने कहा कि वे इस क्षेत्र के हैं लिहाजा इस इलाके से उनका लगाव है।वे चाहते हैं कि यहां के लिए कुछ करें।क्यों कि अब तक यहां से कई नेता विधायक बनकर विधानसभा पहुंचे।लेकिन यहां का समुचित विकास नहीं हो सका।जो भी प्रतिनिधि विधानसभा पहुंचे यहां की आवाज को बुलंद नहीं कर सके।लिहाजा आज भी यह इलाका काफी उपेक्षित है।ऐसे में उनकी पूरी कोशिश होगी कि इस क्षेत्र का पूरा विकास हो सके।वैसे विधान पार्षद रहते हुए भी उन्होंने अपने स्तर से काफी प्रयास किए हैं।इस इलाके के हम जनप्रतिनिधि थे,लिहाजा हम पूरा सफल नहीं हो सके।

उन्होंने कहा कि हम राजद में थे तो यहां के विधायक हमारी पार्टी के ही थे।फिर भी हम कार्यकर्ताओं की भरपूर मदद करते थे।एमएलसी ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता उर्जा को एकत्रित करें और आने वाली लड़ाई है उसे पूरी ताकत से लड़ें, हम हमेशा आपके साथ हैं।अब चुनाव में काफी कम समय है फिर भी हमारी पूरी कोशिश होगी कि जो कुछ बड़ी समस्यायें हैं उस पर काम हो।जेडीयू एमएलसी ने कहा कि टिकट मिलना या नहीं मिलना हमें इसकी लालच नहीं है। बड़हरा से जुड़े हुए हैं इसलिए बड़हरा का विकास हो यह लक्ष्य है।हमने कई लोगों को जीताने का काम किया है, हमको एकजुट रहना है।अगर मुखिया का आदेश होगा तो हम उम्मीदवार बनकर आपके बीच होंगे।

Suggested News