इधर राजद विधायक ने सीएम नीतीश की तारीफ में पढ़े कसीदे, तो जेडीयू विधान पार्षद ने तेजस्वी से की मुलाकात, चर्चाओं का बाजार गर्म

PATNA: एक तरफ राजद विधायक ने सीएम नीतीश के गुणगान किए हैं तो दूसरी तरफ जेडीयू के विधान पार्षद ने तेजस्वी यादव से मुलाकात कर ली है। जेडीयू एमएलएसी शिवप्रसन्न यादव ने सिवान सर्किट हाउस में तेजस्वी यादव से मुलाकात की है।
दरअसल तेजस्वी यादव आज सिवान के दौरे पर थे। वे आज सुबह जब सर्किट हाउस में थे तो जेडीयू एमएलएसी शिवप्रसन्न यादव ने उनसे मुलाकात की है। हालांकि शिवप्रसन्न यादव ने न्यूज4NATION से बात करते हुए कहा कि लालू परिवार से उनका पुराना रिश्ता रहा है। तेजस्वी यादव जब उनके गृह जिले में आए तो शिष्टाचारवश उनसे सर्किट हाउस में मुलाकात किए हैं।
उन्होंने कहा कि इसका कोई राजनीतिक अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिए। वे सिर्फ 5 मिनट के लिए सर्किट हाउस गए थे मुलाकात कर फिर वापस आ गए।
इधर पटना में गायघाट से राजद विधायक महेश्वर यादव ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव बीजेपी से मिले हुए हैं और सरकार गिराकर बिहार में मध्यावधि चुनाव चाहते हैं। महेश्वर यादव ने दावा किया कि राजद के कई विधायक पार्टी से नाराज हैं वे नीतीश के साथ जा सकते हैं।