बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में सत्ता परिवर्तन पर पहली बार बोले जदयू सांसद ललन सिंह, कहा अच्छी दिशा और शुद्ध हवा में जा रही राजनीति

बिहार में सत्ता परिवर्तन पर पहली बार बोले जदयू सांसद ललन सिंह, कहा अच्छी दिशा और शुद्ध हवा में जा रही राजनीति

MUNGER : जदयू सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ़ ललन सिंह आज मुंगेर पहुंचे। जहाँ सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से उनसे मुलाकात की। पत्रकारों से बातचीत करते हुए हुए उन्होंने पूर्व उपप्रधानमन्त्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न की उपाधि दिए जाने पर कहा की हमने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है। वहीं प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया की उन्होंने लाल कृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न देने का काम किया है। 

प्रधानमंत्री से मुलाकात को लेकर ललन सिंह ने कहा को ये एक शिष्टाचार मुलाकात थी। हम सदन के सदस्य है तो इसमें कौन से बड़ी बात है। वहीँ बिहार के ताज़ा राजनीति घटनाक्रम को लेकर कहा की बिहार की राजनीति अब बहुत अच्छी दिशा में जा रही है। एकदम शुद्ध हवा में जा रही है।

महागठबंधन से अलग होने के मुद्दे को लेकर कहा यह मीडिया का काम नहीं। ये हम लोगों का काम है। जो सही निर्णय था वो निर्णय हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लिया है। 

नए सरकार के विकास का विजन के सवाल पर ललन सिंह ने कहा को मुंगेर में पुराने सरकार के द्वारा किए विकास का पहले चर्चा कीजिए और जब 2024 में जनता का आशीर्वाद मिलेगा तो पुनः नया विजन सोंचेगें।

मुंगेर से इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट

Suggested News