बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

लोकसभा चुनाव के लिए जेडीयू ने कसी कमर, 4 मार्च को पटना में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक

लोकसभा चुनाव के लिए जेडीयू ने कसी कमर, 4 मार्च को पटना में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक

PATNA : आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 4 मार्च को पटना में होगी। जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने बताया कि लोकसभा चुनाव की तैयारी के साथ ही संगठन विस्तार को लेकर पार्टी गंभीर है। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों में पार्टी के चुनाव लड़ने को लेकर भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में फैसला लिया जाएगा। 

जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के सभी राज्यों के अध्यक्ष भी शामिल होंगे। राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे।

4 मार्च के बाद उम्मीदवारों का ऐलान

बता दें कि 3 मार्च को एनडीए की बड़ी रैली गांधी मैदान पटना में होने जा रही है। रैली को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान संबोधित करेंगे। इसके अगले दिन चार मार्च को जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलायी गयी है। इसके तुरंत बाद एनडीए में शामिल दलों के सीटों और उम्मीदवारों के एलान की संभावना है। माना जा रहा है कि बीजेपी भी 4 मार्च के बाद ही अपने उम्मीदवारों का ऐलान करेगी। 

Suggested News