बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गिरिराज के बाद अब किसका नंबर ? पाटलीपुत्र सीट पर JDU ने ठोक दिया दावा

गिरिराज के बाद अब किसका नंबर ? पाटलीपुत्र सीट पर JDU ने ठोक दिया दावा

न्यूज4नेशन डेस्क- लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद से ही अब सीटों को लेकर गठबंधन में भी किचकिच की खबरें आने लगी हैं. 

खबर इस बार एनडीए से है. चर्चा है कि इस बार बीजेपी के बड़े चेहरों का पत्ता साफ हो सकता है. केंद्र में मंत्री पद पर बैठे कुछ नेताओं की दिल की बेचैनी बढ़ी हुई है. बिहार में जदयू ने 17 सीटों पर दावा ठोका है.चर्चा है कि जदयू ने बीजेपी से उन तीन सीटों की डिमांड कर दी है जिसपर बीजेपी के सीटिंग एमपी हैं.

पाटलीपुत्रा सीट पर जदयू की नजर
 
राजद से मोह भंग होने के बाद बीजेपी में शामिल हुए रामकृपाल यादव ने पिछली लोकसभा चुनाव में राजद की मीसा भारती को हराकर यहां से जीत हासिल की थी. लेकिन जदयू की माने तो पाटलीपुत्र बनने के बाद जदयू प्रत्याशी रंजन यादव ने लालू यादव की पटखनी दी थी. इसलिए जदयू इसे अपना परंपरागत सीट मान रही है. ऐसे में जदयू का यह दावा है कि पाटलीपुत्रा सीट उसके खाते में आनी चाहिए.

RJD से मीसा भारती फिर आजमा सकती हैं किस्मत
 पाटलीपुत्र सीट से मीसा भारती पिछली चुनाव में भी किस्मत आजमा चुकी हैं. लेकिन बीजेपी वाले रामकृपाल यादव के सामने उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. चुनाव के करीब आने से पहले ही मीसा भारती इस इलाके में अपनी चहलकदमी बढ़ा दी थी. माना यह जा रहा है कि मीसा भारती फिर से पाटलीपुत्र से आरजेडी की उम्मीदवार हो सकती हैं.

Suggested News