बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को लगाई फटकार, JDU बोली-और कितनी फटकार चाहिए सुधरने के लिए..?

सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को लगाई फटकार, JDU बोली-और कितनी फटकार चाहिए सुधरने के लिए..?

PATNA: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. बिहार सरकार ने सुशांत केस की जो सीबीआई जांच की सिफारिश की थी उसे केंद्र सरकार ने मान ली है. अब सुशांत केस की सीबीआई जांच होगी. केंद्र सरकार के वकील SG तुषार मेहता ने इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट में जानकारी दी है.इधर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान महाराष्ट्र सरकार को फटकार भी लगाई है।सुप्रीम कोर्ट ने बिहार के आईपीएस अधिकारी के साथ किए गए दुर्व्यवहार पर फटकार लगाते हुए कहा कि इससे गलत मैसेज जाता है।बता दें कि बिहार के आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी सुशांत केस की जांच करने मुंबई पहुंचे तो उन्हें जबरन क्वारंटीन कर दिया गया है।इसके बाद बिहार सरकार और महाराष्ट्र सरकार में तनातनी बढ़ गई है।

जेडीयू का शिवसेना और कांग्रेस पर हमला

सुप्रीम कोर्ट द्वारा महाराष्ट्र सरकार को फटकार लगाए जाने के बाद बिहार की सत्ताधारी पार्टी जेडीयू ने कांग्रेस और शिवसेना पर अटैक किया है।पार्टी के प्रवक्ता निखिल मंडल ने ट्वीट कर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और शिवसेना सांसद संजय राउत पर हमला बोला है।उन्होंने कहा कि मतलब अब भी समझ में आया या नही ज्ञानी रणदीर सुरजेवाला जी और और नासमझ संजय राउत जी..!! राजनीति बंद कीजिए और सहयोग कीजिए. अब और कितनी फटकार चाहिए सुधरने के लिए..? बता दें कि शिवसेना नेता संजय राउत ने बिहार सरकार पर हमला बोला था और कहा था कि शीशे के घर में रहने वाले लोग दूसरों के घरों में पत्थर नहीं फेंका करते।वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने  सुशांत केस की जांच पर कहा था कि नीतीश कुमार को एक बार संविधान पढ़ने की जरूरत है।

Suggested News