बिहार में पोस्टर के बाद ट्रैक्टर पॉलिटिक्स, जदयू ने कहा- तेजस्वी जी ट्रैक्टर चलाना सीख लीजिए घोटाला वाला जमीन पर मजे से चलाइएगा

Patna: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख के एलान होने से ठीक पहले जदयू ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला है. जदयू नेता निखिल मंडल ने कहा कि तेजस्वी जी, कर लीजिए जितनी नौटंकी करनी है आपको. 

आगे निखिल मंडल ने ट्वीट कर लिखा कि आज तय हो जाएगा कितने और दिन बचे है आपके विधायिकी के.? जितने मजे मारने है मार लीजिए क्योंकि चुनाव के बाद तो विधानसभा की तस्वीर के साथ ही बिताने होंगे आपको 5 साल. ट्रेक्टर बढ़िया से चलना सिख ले,घोटाला वाले जमीन पर चलाने के काम आएगा.

आपको बता दें आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कृषि बिल के खिलाफ ट्रैक्टर रैली निकाली थी. इस दौरान तेजस्वी ने कहा कि सरकार ने हमारे 'अन्नदात' को 'निधि दात' के माध्यम से कठपुतली बना दिया है. कृषि बिल किसान विरोधी है. सरकार ने कहा था कि वे 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करेंगे, लेकिन ये बिल उन्हें और गरीब बना देगा. कृषि क्षेत्र का कॉर्पोरेटकरण किया गया है.