बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

एनडीए की सहयोगी जेडीयू ने तीन तलाक बिल का किया विरोध, लोकसभा से वॉक आउट

एनडीए की सहयोगी जेडीयू ने तीन तलाक बिल का किया विरोध, लोकसभा से वॉक आउट

लोकसभा में तीन तलाक बिल पर चर्चा चल रही है। एनडीए की सहयोगी जेडीयू ने तीन तलाक बिल का विरोध किया। जेडीयू नेता ललन सिंह ने कहा कि विवादास्पद मुद्दों पर उनकी पार्टी एनडीए के साथ नहीं है। कहा तीन तलाक बिल समाज के मन में अविश्वास और खास तरह की भावना पैदा करता है।

ललन सिंह ने कहा कि हड़बड़ी में कोई काम करने की जरूरत नहीं है, जन-जागृति के जरिए आप समाज को जागरुक कीजिए फिर कानून बनाएं। गिरिराज जी आपका पर्सनल अजेंडा है लेकिन इस तरह का काम नहीं करिए आप, आपको बहुत काम करने की जरूरत है

उन्होंने कहा कि आपसी कानून को बनाकर पति-पत्नी के रिश्ते को तय नहीं कर सकते। तलाक को कोई भी पसंद नहीं करेगा, आपको कानून बनाने के बजाए उस समुदाय के लिए जन-जागृति पैदा करने का हर संभव उपाय करना चाहिए। 

ललन सिंह ने कहा कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने भी कहा था कि जब सुप्रीम कोर्ट में केस चल रहा था कि हम समुदाय के जन-जागृति के लिए काम करेंगे। यह समाज सिर्फ संविधान से नहीं चलता है, रीति-रिवाज, परंपरा से भी चलता है।

Suggested News