बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

काराकाट से एनडीए प्रत्याशी महाबली सिंह ने किया नामांकन, कहा-विकास कार्यों पर वोट करेगी जनता

काराकाट से एनडीए प्रत्याशी महाबली सिंह ने किया नामांकन, कहा-विकास कार्यों पर वोट करेगी जनता

काराकाट: काराकाट के जेडीयू प्रत्याशी महाबली सिंह ने आज सासाराम के समाहरणालय में अपना नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। उनके साथ भाजपा सांसद गोपाल नारायण सिंह भी थे। 

नामांकन के बाद जदयू प्रत्याशी महाबली सिंह ने कहा कि वे पीएम नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्य के आधार पर चुनाव लड़ने आए हैं। पहले भी काराकाट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इस बार की जनता जात-पात पर वोट नहीं करेगी। बल्कि विकास कार्यों पर वोट करने जा रही है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 'सबका साथ-सबका विकास' तथा सीएम नीतीश कुमार का 'न्याय के साथ विकास' के मुद्दे पर चुनाव हो रहा है। उन्होंने अपने जीत को तय बताया तथा कहा कि जनता अब भुलावे में आने वाली नहीं है। वो जात-पात पर वोट करने नहीं जा रही है। वह विकास कार्यों पर वोट करने जा रही है। विकास ही चुनावी मुद्दा होना चाहिए। गौरतलब है कि काराकाट संसदीय सीट से रालोसपा सुप्रीम उपेंद्र कुशवाहा महागठबंधन के प्रत्याशी हैं। ऐसे में जेडीयू ने एनडीए के तरफ से महाबली सिंह को मैदान में उतारा है।

Suggested News