बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जदयू प्रत्याशी और लालू यादव के समधी चंद्रिका राय ने बेटी ऐश्वर्या के साथ जाकर डाला वोट, ड्यूटी पर तैनात BSF के सब इंस्पेक्टर की मौत

जदयू प्रत्याशी और लालू यादव के समधी चंद्रिका राय ने बेटी ऐश्वर्या के साथ जाकर डाला वोट, ड्यूटी पर तैनात BSF के सब इंस्पेक्टर की मौत

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दूसरे चरण के लिए धीमी रफ्तार के साथ मतदान शुरू हुआ। इस दौरान कई जगहों से ईवीएम में खराबी की शिकायत की वजह से कई जगहों पर एक दो घंटे की देरी से मतदान शुरू हुआ। मतदान के शुरू में ही बिहार के कई दिग्गज नेताओं ने अपने वोट डाले। इस बीच लालू प्रसाद यादव के समधी चंद्रिका राय राजद से नाता तोड़ने के बाद जदयू का दामन थामा था। जद यू से उन्हें परसा सीट से उम्मीदवार बनाया है। जदयू प्रत्याशी और लालू यादव के समधी चंद्रिका राय ने बेटी ऐश्वर्या के साथ जाकर वोट डाला।

वहीं आज चुनाव लके दूसरे चरण में हर मतदान को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत पूर्व मुख्यमंत्री ,उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी, केंद्रीय राज्यमंत्री नित्यानंद राय, बिहार भाजपा  प्रभारी संजय जायसवाल और गोड्डा एमपी निशिकांत दुबे जैसे नेताओं ने वोट डाले। उधर वैशाली जिले के लालगंज विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 191 पर सुरक्षा में तैनात बीएसएफ के सबइंस्पेक्टर केआर भाई की हार्ट अटैक होने से मौत हो गई।

आपको बता दें कि दूसरे चरण के तहत आज 94 सीटों पर मतदान हो रहे हैं। दूसरे चरण में होने वाले मतदान में आज मुख्यमंत्री पद के दो दावेदार राजद नेता सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और प्लूरल्स प्रेसिडेंट पुष्पम प्रिया चौधरी समेत तेज प्रताप यादव जैसे कई दिग्गजों अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। आज के मतदान के साथ ही 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा के लिए 165 सीटों पर चुनाव लड़ने वाले प्रतिनिधियों की किस्मत भी ईवीएम में कैद हो जाएगी। दूसरे चरण में 2,86,11,164 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। 11 बजे तक महज 11.26 फीसदी वोटिंग की गयी है. वहीं सुबह 9 बजे 


Suggested News