बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बीजेपी जेडीयू के बीच विधानसभा सीटों का हुआ बंटवारा, जानिए कौन सी सीट JDU के खाते में गई, पूरी लिस्ट देखिए..

बीजेपी जेडीयू के बीच विधानसभा सीटों का हुआ बंटवारा, जानिए कौन सी सीट JDU के खाते में गई, पूरी लिस्ट देखिए..

Patna : NDA में सीट बंटवारे के बाद जनता दल यूनाइटेड (जदयू ) के हिस्से में कुल 122 सीटें आई हैं, जिनमें से 7 सीटें नीतीश कुमार ने जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को दे दी जबकि  पार्टी 115 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतार रही है.

जदयू बिहार में जिन सीटों पर चुनाव लड़ेगी उसमें बहादुरपुर, गायघाट, मीनापुर, सकरा, काटी, भोरे, हथुआ, मांझी, मढ़ौरा, परसा, महुआ, राजापाकर, समस्तीपुर, विभूतिपुर, तेघरा, साहेबपुर, बेलहर, सूर्यगढ़ा


वाल्मीकिनगर, सिकटा, नरकटिया, केसरिया, सुरसंड, रुनीसैदपुर, पिपरा अररिया, अमौर, कस्बा, कदवा, मनिहारी, बरारी, मधेपुरा, महिषी, दरभंगा ग्रामीण, , बरबीघा, हिलसा, मोकामा, फुलवारी शरीफ, मसौढ़ी, पालीगंज, संदेश, अगियांव, जगदीशपुर, सासाराम, नोखा, जहानाबाद, ओबरा, बेलागंज अतरी, गोविंदपुर, झाझा, चकाई कमाल और अलौली विधानसभा सीटें भी जेडीयू के पाले में गई हैं.

Suggested News