बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

तेजस्वी को सुप्रीम झटके पर JDU का तंज, नीरज ने कहा ब्लैक मनी से मत भरियेगा जुर्माने वाली रकम

तेजस्वी को सुप्रीम झटके पर JDU का तंज, नीरज ने कहा ब्लैक मनी से मत भरियेगा जुर्माने वाली रकम

पटना- सुप्रीम कोर्ट से तेजस्वी यादव को बड़ा झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने बंगला विवाद वाली याचिका को खारिज कर दिया है. अब तेजस्वी को 5 नंबर वाला बंगला छोड़ना होगा. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने तेजस्वी यादव पर 50 हजार का जुर्माना भी लगाया है.

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने चुटकी ली है. नीरज कुमार ने ट्वीट किया है कि एहसास तो बुरा ही हुआ होगा.आखिर जैसी करनी वैसी भरनी। सर्वोच्च न्यायालय ने भी आपके बंगले के मोह को बेकनाब कर दिया।हाँ-जो 50,000 रुपये जुर्माना भरेंगे,वह अपने वेतन की राशि दीजिएगा,अगर,अवैध राशि दी और फिर से CBI,ED पहुंच जाए,तो फिर कहने लगियेगा परेशान किया जा रहा.!

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद भवन निर्माण मंत्री महेश्वर हजारी ने भी तेजस्वी यादव को 7 दिनों के अंदर बंगला खाली करने का अल्टीमेटम दिया है. साथ ही महेश्वर हजारी ने यह भी कहा है कि अगर बंगला खाली करने के दौरान कोई नुकसान होता है तो उसकी भरपाई भी तेजस्वी यादव को करनी होगी.


Suggested News