बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

होली के बाद जेडीयू अपने लोकसभा प्रत्याशियों के नाम का करेगी ऐलान

होली के बाद जेडीयू अपने लोकसभा प्रत्याशियों के नाम का करेगी ऐलान

PATNA : कल रविवार को एनडीए ने सीटों का ऐलान कर दिया। जदयू प्रदेश कार्यालय में एनडीए के तीनों घटक दल बीजेपी, जेडीयू और लोजपा के प्रदेश अध्यक्षों ने संयुक्त प्रेस-वार्ता कर कौन सी पार्टी किस सीट पर चुनाव लड़ेगी इसका ऐलान किया। 

सीटों के ऐलान के बाद अब प्रत्याशियों के नाम की घोषणा होना बाकी है। अभीतक तीनों पार्टियों की ओर से कौन सी सीट से कौन सा चेहरा होगा इसका खुलासा नहीं किया जा रहा है। 

हालांकि इसी बीच जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की घोषणा होली के बाद होगी। उन्होंने कहा है कि उम्मीदवारों के चयन का काम जारी है और संभावना है कि होली के बाद ही आधिकारिक तौर पर उम्मीदवारों के नाम की  घोषणा हो। 

वशिष्ठ  नारायण सिंह ने कहा कि कोशिश होगी कि एनडीए के तीनों घटक दल एक साथ बैठकर उम्मीदवारों की घोषणा करें। इसे लेकर बीजेपी और एलजेपी से भी बातचीत की जा रही है। 

विवेकानंद की रिपोर्ट

Suggested News