बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बेरोजगारी के मुद्दे पर जदयू लड़ेगी 2024 का चुनाव, समस्तीपुर में 'युवा मांगे रोजगार' अभियान किया शुरू

बेरोजगारी के मुद्दे पर जदयू लड़ेगी 2024 का चुनाव, समस्तीपुर में 'युवा मांगे रोजगार' अभियान किया शुरू

पटना. बेरोजगारी के मुद्दे पर जेडीयू अब 'मिशन 2024' की लड़ाई को लड़ने के मूड में है। इसी को लेकर जेडीयू ने 'युवा मांगे रोजगार' कार्यक्रम का आयोजन समस्तीपुर के दलसिंहसराय में किया है। इसमें पत्र संग्रह रथ को जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। इसके तहत रोजगार को लेकर युवा डाक पत्र के माध्यम से केंद्र की मोदी सरकार से रोजगार मांगेंगे।

इस दौरान जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र की सरकार लगातार रोजगार को खत्म कर रही है और सभी सरकारी संस्था का निजीकरण कर रही है, इससे रोजगार और खत्म हो जाएगा। मोदी सरकार ने जो जनता से वादा किया है, उन वादों को केंद्र सरकार पूरा करें, वरना 2024 के लोकसभा चुनाव में उनकी हार तय है।

उन्होंने कहा कि बिहार सरकार 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी के साथ रोजगार देने पर काम कर रही है और जल्द ही बिहार में बड़े पैमाने पर लोगों को रोजगार मिलेगा। बिहार से अभियान की शुरुआत हो गई है। सीएम नीतीश कुमार अभी विरोधी को एकजुट कर रहे हैं।

Suggested News