बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

10 जनवरी को जेडीयू की होगी अहम बैठक, हो सकते हैं कई फेरबदल

10 जनवरी को जेडीयू की होगी अहम बैठक, हो सकते हैं कई फेरबदल

डेस्क... राष्ट्रीय नेतृत्व में हुए बदलाव के बाद अब 10 जनवरी को जेडीयू की राज्य कार्यकारिणी एवं राज्य परिषद की संयुक्त बैठक होने वाली है। इस बैठक पर बिहार के तमाम सियासी दलों की निगाहें टिकी हुई हैं, वजह साफ है राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जिस तरीके से नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद छोड़कर आरसीपी सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया, उसी के बाद से बिहार में भी जदयू में बदलाव के संकेत हैं।

इसके तहत कई पुराने चेहरों को हटाकर नए चेहरों को लाया जा सकता है। इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह करेंगे और इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचंद्र सिंह यानी आरसीपी सिंह भी उपस्थित रहेंगे। इस बैठक में राज्य कार्यकारिणी और राज्य परिषद के सभी सदस्यों के साथ-साथ पार्टी के लोकसभा एवं राज्यसभा के सभी सांसद, विधायक, विधान परिषद क्षेत्रीय प्रभारी बिहार से राष्ट्रीय परिषद के सभी सदस्य, प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश प्रवक्ताओं के साथ-साथ ही विधानसभा चुनाव में पार्टी के पराजित उम्मीदवारों को भी बुलाया गया है।

नए साल में हो रही इस बैठक को महत्वपूर्ण  माना जा रहा है। बैठक को लेकर प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह कहते हैं कि आने वाले समय में पार्टी और कैसे मजबूत हो इसको लेकर यह बैठक आयोजित की जा रही है। ज़ाहिर है बैठक में कई सारे बिंदु पर भी चर्चा होगी।


Suggested News