नालंदा में जदयू कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च का किया आयोजन, कहा केंद्र सरकार कर रही जातीय गणना का विरोध

नालंदा में जदयू कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च का किया आयोजन, कहा केंद्र सरकार कर रही जातीय गणना का विरोध

NALANDA : जदयू कार्यकर्ताओं ने बिहारशरीफ में रविवार को भाजपा के खिलाफ पोल-खोल कार्यक्रम के तहत कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च श्रम कल्याण केन्द्र मैदान से निकाली गयी। भरावपर, पोस्ट ऑफिस चौराहा के रास्ते पुल पर होते हुए अम्बेदकर चौक पर समाप्त किया गया। 

मौके पर सांसद कौशलेंद्र कुमार, राष्ट्रीय महासचिव ई. सुनील कुमार, राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता राजीव रंजन व अन्य जदयू नेता कार्यकर्त्ता मौजूद थे। कैंडल मार्च में शामिल नेताओं ने कहा कि जिस तरह जाति जनगणना के खिलाफ केंद्र सरकार विरोध कर रही है। 

उनके इस मंसूबे को जन-जन तक पहुंचाने के लिए इस कार्यक्रम का आगाज किया गया है। जाति जनगणना होने से सभी जाति का विकास किया जाएगा। हमारी सरकार जाति गणना कर रही है। जिससे यह पता चल सकेगा की किस जाति के लोग की संख्या कितनी है। इस आधार पर उनके विकास की खाका तैयार किया जाएगा।

नालंदा से राज की रिपोर्ट 

Find Us on Facebook

Trending News