बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जहानाबाद पुलिस सड़कों पर बेवजह घूमने वालों को पहना रही माला, जोड़ रही हाथ, जानिए क्यों..........

जहानाबाद पुलिस सड़कों पर बेवजह घूमने वालों को पहना रही माला, जोड़ रही हाथ, जानिए क्यों..........

JEHANABAD : कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉक डाउन लागू है। पुलिस और प्रशासन बार-बार लोगों को इस जानलेवा वायरस से बचने के लिए घरों के अंदर रहने और लॉक डाउन का पूरी तरह से पालन करने की अपील कर रही है। 

लेकिन लोग है कि मानने को नाम नहीं ले रहे है। मजबूरन पुलिस को बेवजह सड़कों पर तफरी करने वालों के साथ सख्ती बरतनी पड़ी है। 

जिले में लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने लिए पिछले कई दिनों से पुलिस सख्ती बरत रही थी। कई जगह पर तो उसे लाठी भी भांजनी पड़ी। बावजूद इसके लोग बाज नहीं आ रहे थे। जिसके बाद जहानाबाद पुलिस ने इसके लिए एक नायाब तरीका निकाला है। 

पुलिस अब लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालो को पहले माला पहनाकर उनके सामने हाथ जोड़ रही है। फिर उनका चालान काटकर उनसे भी फिर ऐसा नहीं करने को लेकर माफी मंगवा रही है।  

पुलिस के इस नये तरीके के बाद अब बेवजह सड़कों पर तफरी करने वाले शर्मिंदा महसूस कर आगे ऐसी गलती नहीं करने की कसम खा रहे है। 

जहानाबाद से कुमार गौरव की रिपोर्ट 

Suggested News