बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जेट एयरवेज के कर्मचारी ने की आत्महत्या, चार मंजिला इमारत से कूदकर दी जान

जेट एयरवेज के कर्मचारी ने की आत्महत्या, चार मंजिला इमारत से कूदकर दी जान

N4N DESK: आर्थिक तंगी से गुजर रही एयरलाइंस कंपनी जेट एयरवेज के कर्मचारी अब आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं. मुंबई में जेट एयरवेज के एक वरिष्ठ टेक्निशियन ने शनिवार को अपनी इमारत की छत से कूदकर खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि वह कैंसर की बीमारी और आर्थिक तंगी के चलते बेहद तनाव में थे. खुदकुशी करने वाले जेट एयरवेज कर्मचारी की पहचान शैलेश सिंह के रूप में हुई है. 

45 साल के शैलेश ने पालघर के नालासोपारा ईस्ट इलाके स्थित 4 मंजिला इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली. जेट एयरवेज के परिचालन बंद होने के बाद कर्मचारियों को आर्थिक दिक्कतों का सामना कर रहे थे. जेट एयरवेज ने कई महीनों से अपने कर्मचारियों का वेतन अदा नहीं किया था.

वहीं पुलिस अधिकारीयों के अनुसार शैलेश कैंसर से पीड़ित हैं और उनकी कीमोथेरेपी चल रही थी. सिंह के परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटे और दो बेटियां हैं. हालांकि पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि वह अभी भी जेट एयरवेज कर्मचारी था. साथ ही जेट एयरवेज स्टाफ एंड एम्पलॉइज एसोसिएशन ने दावा किया कि एयरलाइन द्वारा परिचालन बंद करने के बाद कर्मचारी की आत्महत्या का यह पहला मामला है.

Suggested News