बक्सर. जिले में हथियार के बल पर स्वर्ण व्यवसायी से 25 लाख के गहने लूटने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। स्वर्ण व्यवसायी दुकान बंद कर घर जा रहा था। घटना राजपुर थाना क्षेत्र के तियारा बाजार की है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार मनोहरपुर गांव के रहने वाले स्वर्ण व्यवसाई तियरा बाजार में स्थित अपनी आभूषण दुकान को बंद करके अपनी बाइक से घर जा रहे थे। इसी दौरान मनोहरपुर डाक बंगला के समीप पहले से ही घात लगाए बैठे दो बाइक सवार अपराधियों ने अपनी बाइक को मुख्य सड़क पर खड़ा कर हाथ में कट्टा लहराते हुए दोनों पिता-पुत्र की कनपटी पर सटा दी।
साथ ही दूसरे तरफ से भी पीछा करते हुए एक बाइक पर सवार तीन अपराधी भी हाथ में कट्टा लिए पिता पुत्र दोनों को घेर लिए तथा कनपटी पर कट्टा सटाकर लगभग पचीस लाख रुपए मूल्य की आभूषण लूट लिये। इस दौरान अपराधियों ने बाइक की चाबी भी छीन ली और फरार हो गये।