बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

झारखंड चुनाव: दूसरे चरण की 20 सीटों पर 62.64% मतदान, सिसई में सबसे ज्यादा तो जुगसलाई में सबसे कम मतदान

झारखंड चुनाव: दूसरे चरण की 20 सीटों पर 62.64% मतदान, सिसई में सबसे ज्यादा तो जुगसलाई में सबसे कम मतदान

RANCHI: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 20 सीटों पर 62.40% मतदान हुआ। पिछले चुनाव में इन सीटों पर 68.01% वोटिंग हुई थी।हिंसा की एक घटना को छोड़कर दूसरे चरण में सभी बीस सीटों के लिए लगभग शांतिपूर्ण ढंग से 62.40 प्रतिशत मतदान हुआ।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि दूरदराज के कुछ अन्य इलाकों से मतदान के आंकड़े प्राप्त होने के बाद मतदान प्रतिशत में और बढ़ोत्तरी हो सकती है।

देखिए कहां कितना हुआ मतदान: 

44-बहरागोड़ा-52.2% ,

45-घाटशिला-49.9%

46-पोटका-48%,

47-जुगसलाई -44.1%

48-जमशेदपुर (पूर्वी)-46.41%

49-जमशेदपुर (पश्चिमी)-43.22%

51-सरायकेला-60.05%

52-चाईबासा-65.09%

53-मझगांव-66.84%

54-जगन्नाथपुर-60.99%

55-मनोहरपुर-60.03%

56-चक्रधरपुर-65.61%

57-खरसावां-62.22%

58-तमाड़-68.11%

59-तोरपा-59.11%

60-खूंटी-63 %

66-मांडर-65.34%

67-सिसई-68.6%

70-सिमडेगा-62.07%

71-कोलेबिरा-46%

रांची से कुंदन की रिपोर्ट

Suggested News