बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

आम बजट की झारखण्ड भाजपा ने की सराहना, कहा नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी का गठन बड़ा कदम

आम बजट की झारखण्ड भाजपा ने की सराहना, कहा नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी का गठन बड़ा कदम

RANCHI : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने आम बजट को अर्थव्यवस्था को किक स्टार्ट करने वाला बजट बताया. प्रतुल ने कहा कि एक ओर इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर लाखों करोड़ों खर्च करने का प्रावधान किया गया है. वहीं दूसरी ओर महिला, आदिवासी और पिछड़ा वर्ग के कल्याण के लिए लगभग 1,70,000 करोड़ रुपये का प्रावधान कर सरकार ने इन वर्गों के प्रति अपनी सोच को स्पष्ट रूप से दिखाया है.  

झारखंड में अपनी तरह का अनूठा ट्राईबल म्यूजियम भी बनेगा. खाली जमीन पर सोलर प्लांट बनाना स्वच्छ उर्जा की ओर एक बड़ा कदम है. प्रतुल ने कहा कि मध्य वर्ग के लिए टैक्सों में कटौती करके सरकार ने बड़ी राहत है. सकल राजकोषीय घाटा को 3.5% पर रखकर सरकार ने आर्थिक अनुशासन दिखा दिया है. 

रोजगार के लिए नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी का गठन एक बड़ा कदम है. उड़ान योजना के तहत 100 नए एयरपोर्ट 2024 तक बनाए जाएंगे. 

उन्होंने कहा की इस बजट में वित्त मंत्री ने 10% के विकास दर का लक्ष्य रखा है जो भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बनाने की दिशा में यह एक शानदार कदम है. 

रांची से कुंदन की रिपोर्ट 

Suggested News