बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

झारखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं की कॉपियों की अब होगी जांच, सोशल डिसटेंसिंग का रखना होगा ख्याल

झारखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं की कॉपियों की अब होगी जांच, सोशल डिसटेंसिंग का रखना होगा ख्याल

Ranchi: झारखंड  बोर्ड  के मैट्रिक और इंटर के छात्रों के लिए अच्छी खबर है. कोरोना महामारी के बीच अब बहुत जल्द उनकी कॉपियों की जांच होने वाली है.  क्षेत्रीय शिक्षा विभाग के उप निदेशक अरविंद विजय विलुंग ने मैट्रिक और इंटर की  कॉपी  जांच का आदेश दे दिया है.

शिक्षा विभाग के उप निदेशक ने कहा है कि शुक्रवार से मैट्रिक और इंटर की  कॉपी जांच करने के आदेश दे दिए गये है. साथ ही यह भी बताया कि परीक्षा कि कॉपी जांच कर रहे जांचकर्ताओं को सोशल डिसटेंसिंग का  पालन करने के आदेश भी दे दिए गए है.

गौरतलब हो कि राज्य में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में कुल  6.21 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए हैं. इधर इंटर विज्ञान एवं वाणिज्य की कॉपी की जांच की  शुरूआत हो भी गई है. हालांकि इंटर कला की कॉपियों की जांच कि शुरुआत 25 मार्च से होगी.

इधर  मैट्रिक की कॉपी की जांच के लिए राज्य भर में 36 व इंटर के लिए 32 मूल्यांकन केंद्र बनाये गये हैं. इंटर विज्ञान के लिए सात और कॉमर्स के लिए पांच व कला के लिए 20 मूल्यांकन केंद्र बनाये गये हैं. 

Suggested News