बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने "आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार' के तीसरे चरण का किया शुभारंभ, कहा -केंद्र सरकार है आदिवासी विरोधी

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने "आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार' के तीसरे चरण का किया शुभारंभ, कहा -केंद्र सरकार है आदिवासी विरोधी

साहिबगंज: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने  केंद्र सरकार के आदिवासी  रुख पर निशाना साधा. उन्होंने लोगों से अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने का आग्रह किया. हेमंत सोरेन ने झारखंड के साहिबगंज जिले के अपने विधानसभा क्षेत्र बरहेट में 'आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार' के तीसरे चरण के शुभारंभ के अवसर कहा कि 'जिस तरह से इसने यानी केंद्र सरकार ने वन अधिकार अधिनियम को कमजोर किया है, आदिवासियों और मूलवासियों को एक और संघर्ष शुरू करना होगा. भोजन, कपड़े, दवा सहित सभी आवश्यक वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रही हैं. घरेलू गैस सिलेंडर जो पहले 400 रुपये का था अब 1000 से 1200 रुपये में बिक रहा है और यह गरीबों की पहुंच से बाहर है.

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि 'इसबार भाजपा सरकार को केंद्र से हटाने की जरुरत है. सोरेन ने आरोप लगाया कि जब भी चुनाव आते हैं तो भाजपा नेताओं को भोगनाडीह (संथाल विद्रोह का मुख्य केंद्र) और उलिहातू (आदिवासी प्रतीक बिरसा मुंडा का जन्मस्थान) याद आता है. सोरेन ने यह बयान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 15 नवंबर को झारखंड के खूंटी जिले में बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातु के दौरे को लेकर दिया.



Suggested News