बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

घूसखोर निकाला झारखंड का जूनियर इंजीनियर, ACB की छापेमारी में घर से 3 करोड़ रुपये बरामद

घूसखोर निकाला झारखंड का जूनियर इंजीनियर, ACB की छापेमारी में घर से 3 करोड़ रुपये बरामद

JAMSHEDPUR:  झारखंड के ग्रामीण कार्य विभाग का जूनियर इंजीनियर एसपी वर्मा घूसखोर निकला है। एंटी करप्शन ब्यूरो ने घूसखोर इंजीनियर के घर पर छापेमारी करते हुए लगभग 3 करोड़ रुपये बरामद किया है।

एसीबी की टीम ने एसपी वर्मा को गुरुवार देर रात घूस लेते रंगे हाथ मानगो चौक से गिरफ्तार किया था। जिसके बाद आज उनके घर पर छापेमारी की गई। छापेमारी में नगद के साथ ही प्रोपर्टी के कई काजगात बरामद किए गए हैं।

आज एंटी करप्शन ब्यूरो ने एसपी वर्मा के जमशेदपुर के मानगो डिमना चौक स्थित आनंद विहार सोसायटी के घर पर छापेमारी करते हुए लगभग 3 करोड रुपए नगद और करोड़ों रुपए के ज्यादा के कागजात व आभूषण बरामद किए हैं।

एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा इस साल की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। फिलहाल एंटी करप्शन ब्यूरो की छापेमारी जारी है। बताया जा रहा है कि एंटी करप्शन ब्यूरो ने आलोक रंजन नाम के एक व्यक्ति को हिरासत में   लिया है जिससे पूछताछ के लिए टीम अपने साथ एसीबी कार्यालय ले गई है। बताया जा रहा है कि आलोक रंजन ने जब्त राशि का दावा किया है।

संतोष कुमार की रिपोर्ट

Suggested News