बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

झारखंड में जोमैटो और स्विगी अब शराब की भी करेगी डिलिवरी, क़ीमतों में 25% तक की गयी बढ़ोतरी....

झारखंड में जोमैटो और स्विगी अब शराब की भी करेगी डिलिवरी, क़ीमतों में  25% तक की  गयी बढ़ोतरी....

राँची: कोरोना के कारण हुए लॉक डाउन के कारण शराब पीने वालों को  सबसे ज़्यादा दिक़्क़तों का सामना करना पड़ा था, ऐसे में सारकार ने लॉक डाउन में ढील देते हुए शराब के बिक्री का आदेश झारखंड में आज से दे दिया है.

 हालांकि अब  लोगों को इसके लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे।

सरकार ने शराब की कीमतों को 25 फीसदी तक  बढ़ा दिया है.  साथ ही शाराब बिक्री के समय को भी बदलाव करके सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक तीन माध्यमों से बेचने का फ़ैसला किया है.

 पहला काउंटर सेल, दूसरा होम डिलिवरी और तीसरा ई-टोकन सिस्टम। उत्पाद आयुक्त विनय चौबे ने बताया कि राज्य के नौ बड़े शहरों में दुकानों से और जोमैटो तथा स्वीगी से शराब की होम डिलिवरी भी होगी। इन शहरों में रांची, बोकारो, धनबाद, देवघर, गिरिडीह, जमशेदपुर, हजारीबाग, रामगढ़ और मेदिनीनगर शामिल हैं। 

आयुक्त चौबे ने यह भी कहां  की,आने वाले दिनों में होम डिलिवरी चलाने वाली और भी कंपनियों को जोड़ा जाएगा। 

साथ ही सभी शराब व्यवसायियों को कोरोना से जुड़े सारे दिशा-निर्देशों का पालन करने का निर्देश दिया गया है। 

ये है शराब ख़रीदने के तरीक़े 

  • पहला: बड़े 9 शहरों में शराब दुकानों और होम डिलिवरी से मंगाई जा सकेगी।
  • दूसरा: 15 जिला मुख्यालयों में शराब दुकानों और ई-टोकन सिस्टम से की जा सकेगी खरीदारी।
  • तीसरा: ग्रामीण इलाकों में शराब सिर्फ दुकानों से ही खरीदी जा सकती है। लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग को मानना अनिवार्य होगा।

Suggested News