बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

JHARKHAND NEWS: हेमंत सरकार ने पूरा किया अपना वादा, खिलाड़ियों को सौंपा नियुक्ति पत्र

JHARKHAND NEWS: हेमंत सरकार ने पूरा किया अपना वादा, खिलाड़ियों को सौंपा नियुक्ति पत्र

DESK: खेल के क्षेत्र में झारखंड का नाम बढ़ाने वाले खिलाड़ियों को हेमंत सरकार ने खास तोहफा दिया है. खिलाड़ियों को योग्यता के आधार पर नियुक्ति पत्र दिए गए हैं. सीधी नियुक्त प्रक्रिया के तहत राज्य के 40 खिलाड़ियों को खेल कोटा के तहत नौकरी दी जाएगी. इनमें से एक खिलाड़ी को पहले ही DSO ऑफिस में नियुक्ति किया जा चुका है. बाकी 39 में से 27 खिलाड़ियों को सरकार ने नियुक्ति पत्र दिया. शेष खिलाड़ियों की कागजी प्रक्रिया पूरी के बाद नियुक्ति की जाएगी. 

इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि ‘खेल के क्षेत्र में जो कदम सरकार ने बढ़ाया है, वो सराहनीय है. इस लक्ष्य और उम्मीद के साथ हम आगे बढ़ेंगे. खेल के क्षेत्र में राज्य वर्षों से अग्रणी रहा है. राज्य के खिलाड़ियों ने राज्य का हमेशा ही मान बढ़ाया है, लेकिन ये दुःख की बात है कि वर्षों तक उन्हें मान-सम्मान नहीं मिला. लंबी प्रतीक्षा के बाद उन्हें सम्मान मिला है जो कि बहुत सुखद है. कई खिलाड़ियोंकी दयनीय स्थिति वाले समाचार देखने को मिलते थे, जिससे मन विचलित होता था. सरकार में आने से पहले ही मैनें ठाना था कि सरकार गठन के बाद खिलाड़ियों के उन्नयन का प्रयास होता रहेगा’. आपको बता दें कि जिन्हें नियुक्ति पत्र सौंपे गए हैं, उनमें अधिकतर खिलाड़ियों को राज्य सरकार के स्तर से गृह विभाग में नौकरी दी जा रही है. इन सभी खिलाड़ियों को गृह विभाग में कांस्टेबल के पद पर नियुक्ति पत्र सौंपा गया है.


Suggested News