बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

JHARKHAND NEWS: पीपीइ किट व रेनकोट पहन कर बैंक में आये थे चोर, सीसीटीवी पर मिट्टी तक लगा दी, फिर भी काम नहीं आयी चालाकी

JHARKHAND NEWS: पीपीइ किट व रेनकोट पहन कर बैंक में आये थे चोर, सीसीटीवी पर मिट्टी तक लगा दी, फिर भी काम नहीं आयी चालाकी

बोकारो: जिले के चास में चोरों ने पीपीइ किट व रेनकोट पहनकर एटीएम के ताले को तोड़ने का प्रयास किया लेकिन जब सफलता नहीं मिली तो एटीएम को खेत में छोडकर भाग निकले। मिली खबर के अनुसार थाना क्षेत्र के चिकिसिया स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम का चोरों ने ताला तोड़ने का प्रयास किया। 

चोरों ने इस घटना को रात में करीब 12:30 अंजाम देने की कोशिश की। चोरों की यह करतूत सीसीटीवी में कैद हो गयी। हालांकि चोरों ने सीसीटीवी से बचने के लिए उस पर मिट्टी भी लगा दिया था। चोरों ने एटीएम को उखाड़ कर खेत में ले जाने का प्रयास किया और एटीएम को तोड़ने की कोशिश भी की लेकिन उनको सफलता नहीं मिली। 

चास सर्किल इंस्पेक्टर मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में दो चोर दिखायी दे रहे हैं, जिन्होंने पीपीइ किट पहना हुआ है। एटीएम को खेत से ही बरामद किया गया है। जेसीबी मशीन के सहारे उसे बैंक परिसर में लाया गया है। घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


Suggested News