बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

युवा जदयू. उत्तर बिहार के जिलाध्यक्षों, लोकसभा प्रभारियों और जिला के मुख्य प्रवक्ताओं की सूची जारी, देखे लिस्ट

युवा जदयू. उत्तर बिहार के जिलाध्यक्षों, लोकसभा प्रभारियों और जिला के मुख्य प्रवक्ताओं की सूची जारी, देखे लिस्ट

PATNA : बिहार प्रदेश युवा जदयू. उत्तर बिहार के प्रदेश अध्यक्ष अंकित तिवारी ने संगठन को मजबूत धारदार एवं नई उर्जा प्रदान करने हेतु पदाधिकारियों की नई सूची जारी कर दी है। संगठन में 19 जिलाध्यक्ष 23 लोकसभा प्रभारी एवं  जिला के 20 मुख्य प्रवक्ता बनाए गये है। संगठन में कई नए चेहरों को जगह देने के साथ ही अच्छा काम करने वाले पुराने युवाओं को भी फिर से मौका मिला है। प्रदेश अध्यक्ष अंकित तिवारी ने सूची जारी करते हुए कहा कि जदयू. के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद रामचंद्र प्रसाद सिंह, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, युवा जदयू प्रभारी विशन कुमार बिट्टु के निर्देशानुसार युवा जदयू बूथ स्तर तक अपने संगठन को मजबूत और धारदार बनाने हेतु कृत-संकल्पित है। युवा जदयू के कंधे पर पार्टी को मजबूत करने के साथ-साथ सरकार द्वारा चलाये जा रहे जन-योजनाओं को जमिनी स्तर तक पहुॅचाने की भी जिम्मेवारी है।

जिला अध्यक्ष, लोकसभा प्रभारी, जिला मुख्य प्रवक्ता की सूची निम्न प्रकार हैः-

जिलाध्यक्षः- बगहा- रंजीत कुमार, पश्चिम चम्पारण-प्रताप पटेल, पूर्वी चम्पारण-श्यामाकांत कुशवाहा, शिवहर- हेमन्त कुमार, सीतामढ़ी-सुजीत झा, दरभंगा-राम शंकर सिंह, सुपौल-प्रमोद मंडल, मधुबनी-संतोष साह, अररिया-मो0 मैराज खान, पूर्णिया-सचिन कुमार, कटिहार-रौशन कुमार मंडल, मधेपुरा-नवीन कुमार मेहता, सहरसा- कैशव कुमार चैधरी, मुजफ्फरपुर-भारतेन्दु सिंह, गोपालगंज-कमलेश पटेल, सिवान-राकेश पटेल, सारण-दिगम्बर तिवारी, वैशाली-चंदन सिंह, समस्तीपुर-डाॅ0 अजनी कुशवाहा. 

लोकसभा प्रभारीः-वाल्मीकिनगर-अगस्टीन ऐडम उर्फ सुमित ऐडम, पश्चिम चम्पारण-संजीव कुमार, पूर्वी चम्पारण-कुणाल सिंह पटेल, शिवहर-अमित कुमार सिंह, सीतामढ़ी-श्याम कुमार गुप्ता, मधुबनी-अभिनव कुमार उर्फ सन्नी सिंह, झंझारपुर-सुभम कुमार दास, सुपौल-अजय जयसवाल, अररिया-राकेश कुमार राय, किशनगंज-मो. मजलूमहक, कटिहार-अभिषेक सिंह, पूर्णिया-कुणाल कुमार, मधेपुरा-विनय कुमार यादव, दरभंगा-अमित कुमार राय उर्फ बिट्टू, मुजफ्फरपुर-राहुल कुमार उर्फ राजू कुमार, वैशाली-धर्मेन्द्र कुमार चैरसिया, गोपालगंज-मो. इबरार खान, सिवान-रितेश कुमार गुप्ता, महराजगंज-रंधीर कुमार सिंह, सारण-हिमांशु कुमार सिंह, हाजीपुर- हिमाचल कुमार, उजियारपुर-सुभाष कुमार, समस्तीपुर-रणधीर कुमार राय. 

जिला मुख्य प्रवक्ताः-बगहा-सुजीत कुमार राव, पश्चिम चम्पारण-अजय यादव, पूर्वी चम्पारण-प्रकाश कुमार, शिवहर-सूरज कुमार, सीतामढ़ी-मनीष कुमार उर्फ राजवीर राघव, दरभंगा-कमलेश मंडल, सुपौल-सौरभ कुमार झा, मधुबनी-चंदन झा, अररिया-राहुल कुमार सिंह, किशनगंज-गुड्डू कुमार, पूर्णिया-आलोक राज पासवान, कटिहार-शंकर कुमार पटेल, मधेपुरा-आशीष राज, सहरसा-राजेश कुमार, मुजफ्फरपुर-कुंदन कुमार उर्फ कुंदन शांडिल्य, गोपालगंज-दीपक कुमार, सिवान-शम्स तवरेज उर्फ सीबू शम्स, सारण-परमजीत सिंह कुशवाहा, वैशाली-विश्वजीत कुमार, समस्तीपुर-प्रभास कुमार प्रभाकर. 

पटना से विवेकानंद की रिपोर्ट  

Suggested News