बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

आपके पास भी है जिओ तो बन सकते हैं 'करोड़पति', घर बैठे करना होगा यह काम

आपके पास भी है जिओ तो बन सकते हैं 'करोड़पति', घर बैठे करना होगा यह काम

N4N Desk: अगर आप भी जिओ यूजर है तो आपके पास करोड़पति बनाने का शानदार मौका है. इतना ही नहीं आप घर बैठे जियो नंबर की मदद से लाखों का इनाम भी जीत सकते हैं. सोनी पर कौन बनेगा करोड़पति का दसवां सीजन (KBC 10) सोमवार को शुरू हो चुका है. केबीसी के दसवें सीजन में जियो यूजर्स के लिए इनाम जीतने का खास मौका है.


इनाम जितने के लिए आपको ये छोटा सा काम करना होगा केबीसी पे एलॉग (Jio KBC Pay Along) खेलना होगा, ऐसा करने पर आप लाखों का इनाम जीत सकते हैं. केबीसी के नौंवे सीजन की तरह कार्यक्रम के दौरान आप मोबाइल पर Jiochat App के जरिये सवालों के जवाब देकर इनाम जीतने के साथ ही हॉट सीट तक भी पहुंच सकते हैं. यहीं पर इनाम ख़त्म नहीं होता है, आप जवाब देकर करोड़पति भी बन सकते हैं.

ऐसे खेले Jio KBC Pay Along

- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाकर जियो चैट एप (Jiochat App) डाउनलोड करें.

- एप के डाउनलोड होने के बाद इसमें नाम, जन्मतिथि और फोटो आदि देकर अपना रजिस्ट्रेशन करें.

- ऐसा करने के बाद आप सवालों के जवाब दे सकेंगे. ये सभी जवाब आपको लाइव प्रोग्राम के दौरान देने होंगे.

- यहां जवाबों के सही होने के आधार पर यूजर्स को अंक दिए जाएंगे. इन अंकों के आधार पर आपको हॉट सीट के लिए बुलाया जाएगा.

- जियो घर बैठे जीतो जैकपॉट में एक साथ 30 लाख यूजर्स खेल सकते हैं.

अगर आपके पास जियो के अलावा किसी अन्य कंपनी का कनेक्शन है तो आप Jio KBC Play Along नहीं खेल सकते. 

Suggested News